 2025-03-06
									HaiPress
2025-03-06
									HaiPress
PoK पर एस जयशंकर का बयान.
लंदन:
भारत के विदेश मंत्री जयशंकर इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं. यहां उनसे एक कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर एक पत्रकार ने सवाल किया. इसपर एस. जयशंकर ने मिसाइल की तरह ऐसा जवाब दिया जिसके बाद आगे सवाल करने की कोई गुजांइश ही नहीं बची. लंदन के चैथम हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान निशार नाम के इस पत्रकार ने डोनाल्ड ट्रंप को बिचौलिया बनाकर कश्मीर मुद्दे को सुलझाने को लेकर सवाल किया था. देखिए विदेश मंत्री ने कैसा जवाब दिया.
पत्रकार निशार का सवाल: "कश्मीर के लोग विरोध कर रहे हैं क्योंकि भारत ने कश्मीर पर अवैध कब्जा किया हुआ है. जिस तरह अमेरिकी राष्ट्रपति शांति समझौतों को लेकर दिलचस्पी रखते हैं,क्या पीएम मोदी उनसे अपनी दोस्ती का इस्तेमाल कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए कर सकते हैं? 70 लाख कश्मीरियों को कंट्रोल करने के लिए 10 लाख सैनिक तैनात हैं."
विदेश मंत्री एस. जयशंकर का जवाब:"कश्मीर में वास्तव में हमने इसमें से अधिकांश मुद्दों को हल करने के लिए अच्छा काम किया है. मुझे लगता है कि आर्टकिल 370 को हटाना पहला कदम था. फिर,कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना- यह कदम नंबर दो था. तीसरा चरण था चुनाव कराना,जिसमें बहुत अधिक वोट डाले गए. मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं,वह कश्मीर के चुराए गए हिस्से की वापसी है,जिस पर अवैध पाकिस्तानी कब्जा है. जब यह हो जाएगा,तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का समाधान हो जाएगा."
उन्होंने ये भी कहा था कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को खत्म किए जने के बाद लोग अब पीओके के बारे में सोच रहे हैं.कोई भी कदम उठाने के लिए पहले उसके बारे में सोचना बहुत जरूरी होता है.