 2025-03-05
									HaiPress
2025-03-05
									HaiPress

नई दिल्ली:
डोनाल्ड ट्रंप ने आज कांग्रेस को संबोधित किया. दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भाषण था.इस दौरान ट्रंप ने देश में अंडों की बढ़ती कीमतों के लिए अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन की सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हम अंडों की कीमतों को कम करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. अमेरिका में अंडे की बढ़ती कीमतों के पीछे बर्ड फ्लू का हाथ माना जा रहा है. इससे लड़ने के लिए ट्रंप प्रशासन ने एक अरब डॉलर की योजना का ऐलान पिछले दिनों किया था. इस बीच अमेरिका में अंड की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों ने अंडों के लिए किराए पर मुर्गियां लेना शुरू कर दिया है.
बुधवार को वॉलमार्ट पर एक दर्जन अंडे की कीमत.
अमेरिका में इन दिनों बर्ड फ्लू के नाम से मशहूर एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का प्रकोप है.इस वजह से वहां लाखों मुर्गियों को मारना पड़ा है. इसकी वजह से अंडे की कीमतें आसमान पर पहुंच गई गई हैं.वॉलमार्ट की बेवसाइट पर एक दर्जन अंडे की कीमत आठ डॉलर 12 सेंट है. इसी साल जनवरी में एक दर्जन अंडे की कीमत पांच डॉलर से कम थी. वहीं अगस्त 2023 में एक दर्जन अंडे की कीमत2.04 डॉलर थी. यानी की अगस्त 2023 के बाद से अंडे की कीमतें करीब चार गुना बढ़ चुकी हैं.
इसका परिणाम यह हुआ है कि लोगों ने अंडे की कीमतों को कम करने के टिकाउ समाधान खोजना शुरू कर दिया है. लोग किराए पर मुर्गियां लाकर उसे पाल रहे हैं.किराए पर मुर्गियां उपलब्ध कराने वाले रेंट दी चिकेन के मुताबिक वो छह महीने के लिए मुर्गियां किराए पर देते हैं. ये मुर्गियां इतनी बड़ी होती हैं कि वो अंडे दे सकें. इससे लोगों को उनके बड़े होने का इंतजार भी नहीं करना पड़ता है. अमेरिकी टीवी चैनल सीबीएस के मुताबिक पिछले साल अक्तूबर के मुकाबले मुर्गियों और उनके खाने की डीमांड दो गुना बढ़ गई है. एक स्वस्थ मुर्गी एक हफ्ते में एक दर्जन तक अंडे दे देती है.
Photo Credit: Rent the Chicken
ये भी पढ़ें:यूक्रेन का 'बिग ब्रदर',रूस पर नरम,भारत को सुनाया.... ट्रंप के संबोधन में इन 7 देशों के लिए क्या संदेश?