2025-02-19
IDOPRESS

अर्शदीप की फाइल फोटो और उनके पिता हवलदार नरेश कुमार.
नई दिल्ली:
आर्मी जवान ने जिस बेटे को बड़े लाड़-प्यार से पाला था,उसकी हादसे में बीते दिनों दर्दनाक मौत हो गई. अभी परिवार घर के चिराग को खोने का मातम मना ही रहा था कि तभी आर्मी जवान ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बेटे के ऑर्गन को डोनेट करने का फैसला लेकर बड़ी मिसाल पेश कर दी. अब अर्शदीप 6 लोगों को नई जिंदगी दे गया. समाज को बड़ा संदेश देने वाली यह कहानी देश की राजधानी दिल्ली से सामने आई है. महार रेजीमेंट के हवलदार नरेश कुमार के बेटे अर्शदीप सिंह 8 फरवरी को हुए एक हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया था.
हादसे में घायल अर्शदीप को इलाज के लिए कमान्ड हॉस्पिटल,वेस्टर्न कमांड,चंडीमंदिर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां 8 दिनों तक चले इलाज के बाद डॉक्टर ने अर्शदीप को ब्रेन स्टेम डेन घोषित कर दिया था.
अर्शदीप की मौत के बाद उसके पिता हवलदार नरेश ने बेटे के बलिदान को यादगार बनाते हुए उसके अंगों को दान करने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें -Myths Related To Organ Donation: अंगदान से जुड़े हैं ये 6 मिथ,एक्सपर्ट से जानिए इनकी सच्चाई