 2025-01-21
									IDOPRESS
2025-01-21
									IDOPRESS

Dollar vs Rupee Rate :रुपये की कीमत में मजबूती का असर भारतीय अर्थव्यवस्था और बाजारों पर हो सकता है.
नई दिल्ली:
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले भारतीय रुपये ने डॉलर के मुकाबले मजबूती दिखाई है. घरेलू शेयर बाजारों और एशियाई करेंसी में सकारात्मक रुख के चलते,रुपये में 14 पैसे की बढ़त दर्ज की गई. इससे यह संकेत मिलता है कि बाजार ट्रंप के नेतृत्व को लेकर आशान्वित है. हालांकि,डॉलर के ऊंचे स्तर और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव रुपये की मजबूती के सामने चुनौती बने हुए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले रुपया सोमवार को 14 पैसे मजबूत होकर 86.46 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विशेषज्ञों के अनुसार,डॉलर इंडेक्स के ऊंचे स्तर और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बावजूद,रुपया मजबूत बना हुआ है. ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले डॉलर की कीमत में कमीभारतीय रुपये के लिए सकारात्मक असर डाल सकती है.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 86.48 प्रति डॉलर पर खुला और बाद में 86.46 पर पहुंच गया,जो पिछले बंद भाव से 14 पैसे ज्यादा है. शुक्रवार को रुपया 86.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.डॉलर इंडेक्स,जो छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति बताता है,0.12% गिरकर 109.10 पर आ गया.
वहीं,अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.12% घटकर 80.69 डॉलर प्रति बैरल हो गई. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक,विदेशी निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 3,318.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.