सैफ अली खान पर अटैक के बाद बेचैन दिखीं करीना कपूर, अब तक सामने आए ये पांच बड़े अपडेट
								
									 2025-01-16
									IDOPRESS
2025-01-16
									IDOPRESS
							 
							
नई दिल्ली: 
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात एक अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया. इस हमले में उन्हें 6 जगह चोट लगी है और फिलहाल वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के मुताबिक चोरी के इरादे से घुसे हमलावर ने एक्टर पर धारदार हथियार से हमला किया और उस वक्त करीना कपूर घर पर मौजूद नहीं थीं. इसी बीच करीना कपूर का एक वीडियो सामने आ रहा है,जो घटना के बाद का है.
वायरल हो रहे करीना के वीडियो में वह काफी बेचैन लग रही हैं और बात करते हुए फ्लोर पर आगे-पीछे घूमते हुए नजर आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर और करीबी दोस्त सोनम और रिया कपूर के साथ थीं. इसकी एक स्टोरी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी.
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
करीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी स्टोरी
![]()
दरअसल,करीना कपूर ने सैफ अली खान पर हुए हमले से कुछ वक्त पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की थी. इस स्टोरी में उन्होंने गर्ल्स नाइट लिखा था. इस स्टोरी में उन्होंने करिश्मा कपूर,सोनम और रिया कपूर को भी टैग किया था.
अस्पताल ने जारी की स्टेटमेंट
हमले के बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर उनका इलाज किया जा रहा है और उनकी एक सर्जरी भी हो गई है. इसी बीच अस्पताल ने स्टेटमेंट जारी की है. स्टेटमेंट में अस्पताल ने कहा है कि उन्हें 6 जगह चोट लगी. जिनमें से दो गहरी हैं. साथ ही उनकी रीढ़ की हड्डी के पास भी एक जख्म है. सैफ को सुबह 3 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सैफ से मिलने अस्पताल पहुंचे बेटे इब्राहिम और बेटी सारा
सैफ अली खान की सर्जरी की जा चुकी है और अब उनके बेटे इब्राहिम और बेटी सारा अली खान भी अस्पताल पहुंच चुकी हैं. साथ ही करीना कपूर भी अस्पताल में ही मौजूद हैं.
स्टाफ के 3 लोग हिरासत में
जानकारी के मुताबिक,सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उनके स्टाफ के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है और इसके लिए पुलिस ने सात टीमों का गठन किया है.
सैफ की गर्दन पर भी चाकू का घाव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सैफ की गर्दन पर भी चोट लगी है,उनकी अलग-अलग सर्जरी की जा रही हैं. एनेस्थीसिया देने वाले डॉक्टर्स भी ओटी में मौजूद हैं.
पुलिस ने सैफ का बयान किया दर्ज
पुलिस ने इस मामले में अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान का बयान दर्ज कर लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावर की तलाश कर रही है.