 2025-01-14
									HaiPress
2025-01-14
									HaiPress

Private Equity Investment : टॉप 10 सौदे कुल पीई लेनदेन का 93 प्रतिशत हिस्सा है.
नई दिल्ली:
PE Investment in Indian Real Estate: वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान भारतीय रियल एस्टेट में प्राइवेट इक्विटी (पीई) निवेश 6 प्रतिशत बढ़कर 2.82 बिलियन डॉलर हो गया. रियल एस्टेट फर्म एनारॉक की एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
एनारॉक कैपिटल के एमडी और सीईओ शोभित अग्रवाल ने कहा,"एवरेज डील साइज में 32.5 प्रतिशत की शानदार वृद्धि देखी गई,जो 2023-24 के नौ महीनों में 88.5 मिलियन डॉलर से बढ़कर 2024-25 की समान अवधि में 117.3 मिलियन डॉलर हो गई. यह उछाल बाजार पर बड़े पैमाने पर लेनदेन के प्रभाव को दिखाता है,जिसमें टॉप 10 सौदे कुल पीई लेनदेन का 93 प्रतिशत हिस्सा हैं."
एनारोक कैपिटल के आशीष अग्रवाल कहते हैं,"रेजिडेंशियल सेक्टर में निजी इक्विटी निवेश का हिस्सा पिछले वर्ष की समान अवधि के 12 प्रतिशत से बढ़कर 15 प्रतिशत हो गया है,जो रेजिडेंशियल मार्केट में बढ़ी हुई एक्टिविटी को दर्शाता है."हालांकि,कंस्ट्रक्शन फाइनेंस में पीएसयू बैंकों की मजबूत प्री-सेल्स और उच्च भागीदारी ज्यादा लागत वाले निजी इक्विटी फाइनेंसिंग की मांग को कम कर सकती है.
ग्रेड-बी से ग्रेड-ए संपत्तियों में बदलाव से यह वृद्धि और भी बढ़ गई है,जो क्वालिटी,बड़े फॉर्मेट और ईएसजी विचारों पर बढ़ते फोकस को दर्शाती है.